वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशन लाल गुर्जर को दी श्रद्धांजलि
वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशन लाल गुर्जर को दी श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय गांधी कालोनी ,वाटर वर्क्स ऑफिस के पास , गुर्जर समाज के नेता , चूरू जिला कांग्रेस के महासचिव नेता वरिष्ठ किशनलाल गुर्जर के निधन पर शोकसभा में उनके चित्रपर पुष्प अर्पित किए। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव रियाज़त खान ने कहा किशनलाल गुर्जर पार्टी के सीनियर नेता रहे और सर्वसमाज में आपकी पहचान बड़े मुकाम पर थी। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने कहा गुर्जर,के मार्गदर्शन में अनेक युवा आगे बढ़े । बैठक में शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष असलम खोखर, जिला कांग्रेस ओबीसी अध्यक्ष नारायण बालान, आरिफ़ पिथीसर,संजय भाटी, हेमंत सेनी, मुश्ताक पिथीसर, शीशपाल गुर्जर, सुरमल गुर्जर, लक्ष्मीपत, धर्मवीर, पवन गुर्जर आदि ने किए।