जिला ओ.बी.सी. वेल्फेयर सोसाईटी, चूरू द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया
जिला ओ.बी.सी. वेल्फेयर सोसाईटी, चूरू द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला ओ.बी.सी. वेल्फेयर सोसाईटी चूरू (राज.) के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति के नेतृत्व में सोसाईटी के पदाधिकारीगण एंव सैकड़ों की संख्या में सदस्यगण एंव कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय मुख्यमंत्री राज. सरकार जयपुर भजनलाल जी शर्मा को मार्फत जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को एक सूत्री माँग-पत्र (ज्ञापन), अन्य पिछड़ा वर्ग के संबंध में सौंपा गया, जिसमे माँग की गई की पंचायती राज और स्थानीय निकायों के चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी) को देय 21% आरक्षण को पूर्व की भांति यथावत रखने के साथ ही साथ शेष बचा 6% आरक्षण कानूनी प्रक्रिया पूरी कर इसमें जोड़ते हुए इसमें कुल 27% दिया जावे | साथ ही साथ पंचायती राज और स्थानीय निकायों में अन्य पिछडा वर्ग को देय 21% आरक्षण में से 15% आरक्षण मूल ओ.बी.सी. की जातियो को दिया जावे और इसमें से शेष बचा 6% आरक्षण 1994 के बाद जोड़ी गयी जातियों को दिया जावे तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा 50% की कानूनी बाध्यता केन्द्रीय स्तर और कुछ राज्यों के स्तर पर समाप्त हो जाने के कारण केंद्र सरकार द्वारा दिए गये 27% में से शेष बचा 6% आरक्षण सरकार द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए मूल ओ.बी.सी. की उन जातियों को दिया जावे जिन जातियों को आज तक इसका लाभ नहीं मिला हो । उपस्थित पदाधिकारी एंव कार्यसमिति सदस्यगण में डॉ. अशोक कुमार शर्मा (जांगिड़) हरिकिशन जांगिड़, सत्यनारायण सैनी, चानणमल सैनी, सांवरमल तंवर, कन्हैयालाल प्रजापत, चन्द्रमोहन सैनी, कन्हैयालाल सैनी, मगन सिंह, रामकिशन प्रजापत चलकोई, गोपीचंद रामदेवरा आदि उपस्थित रहें।