चंवरा हीरवाना में नंदीशाला का लोकार्पण आज, झुंझुनूं जिला कलेक्टर व उदयपुरवाटी विधायक सैनी करेंगे उद्घाटन
चंवरा हीरवाना में नंदीशाला का लोकार्पण आज, झुंझुनूं जिला कलेक्टर व उदयपुरवाटी विधायक सैनी करेंगे उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : हीरवाना चंवरा गौशाला लगभग 1करोड़ 57 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई श्री कृष्ण नंदी गोशाला का बुधवार को दोपहर 12:15 बजे लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित होगा। गौशाला के अध्यक्ष शीशराम खटाना और नंदी गौशाला के सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग विशिष्ट अतिथि उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी होंगे। अध्यक्षता बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज की करेंगे। अतिथि डा शिव कुमार,जिला गौ सेवा समिति के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भोड़की, कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन कुमार जानू होंगे। गौ शाला परिसर के विकास के लिए बड़ा सहयोग करने वाले भामाशाह को भी सम्मानित किया जाएगा।