गणेश चतुर्थी महोत्सव: चिड़ावा के रिद्धि-सिद्धि विनायक मंदिर में 27 अगस्त को भव्य आयोजन
गणेश चतुर्थी महोत्सव: चिड़ावा के रिद्धि-सिद्धि विनायक मंदिर में 27 अगस्त को भव्य आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर चिड़ावा के मण्ड्रेला रोड स्थित रिद्धि-सिद्धि विनायक मंदिर में 27 अगस्त 2025, बुधवार को भव्य धार्मिक आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण को विशेष रूप से सजाया जाएगा और दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहेगी। कार्यक्रम की शुरुआत 27 अगस्त की सुबह 9:15 बजे शिव हनुमान मंदिर (गणेश मंदिर के पीछे स्थित) से 201 निशानों के साथ भव्य निशान यात्रा के रूप में होगी।
यह धार्मिक यात्रा पूरे नगर में भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचेगी। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर पहुँचकर निःशुल्क निशान प्राप्त करें और इस आध्यात्मिक यात्रा में सहभागी बनें। महोत्सव की एक और विशेष कड़ी के रूप में शाम 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों और भजन मंडलियों द्वारा भगवान गणेश की महिमा का गुणगान किया जाएगा।
इस दौरान श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे नजर आएंगे। आयोजन के दौरान मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। यह व्यवस्था पूरे दिन उपलब्ध रहेगी, जिससे भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें। विनायक सेवा समिति, चिड़ावा द्वारा आयोजित इस महोत्सव में नगरवासियों समेत आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। समिति ने सभी से अनुरोध किया है कि वे समय पर पहुंचें, धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लें और गणेश चतुर्थी का पुण्य लाभ प्राप्त करें।