झुंझुनूं जिले में पीएम-कुसुम योजना के तहत 1500 सौर ऊर्जा पंप लगाने का लक्ष्य
झुंझुनूं जिले में पीएम-कुसुम योजना के तहत 1500 सौर ऊर्जा पंप लगाने का लक्ष्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राज्य में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाओं को देखते हुए उद्यान विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वर्ष 2025-26 के लिए झुंझुनूं जिले को 1500 सौर ऊर्जा पंप संयंत्र लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उपनिदेशक उद्यान डॉ. विजयपाल कस्वा ने बताया कि विभागीय कार्यालय में किसानों के आवेदन का निस्तारण तत्परता से किया जा रहा है और वर्तमान में कोई भी आवेदन लंबित नहीं है। अब तक जिले में 225 किसानों के खेतों में सौर ऊर्जा पंप स्थापित किए जा चुके हैं।
योजना के तहत किसान नजदीकी ई-मित्रा केंद्र या राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए नवीनतम जमाबंदी, नक्शा, जल स्रोत की जानकारी, डीजल पंप उपयोग का स्वघोषणा पत्र और बिजली कनेक्शन न होने का शपथ पत्र आवश्यक है।
योजना में किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही एससी-एसटी वर्ग के किसानों को अतिरिक्त ₹45,000 का लाभ मिलेगा। पंप की श्रेणी के अनुसार शेष राशि किसान को वहन करनी होगी। उदाहरण के लिए 3 एचपी पंप के लिए लगभग ₹98 हजार से ₹1 लाख तक, 5 एचपी पंप के लिए ₹1.28 लाख तक और 7.5 एचपी पंप के लिए ₹1.81 लाख तक किसान अंश देना होगा।
डॉ. कस्वा ने किसानों से अपील की कि वे इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएं, डीजल पंप पर निर्भरता कम करें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।