पचेरीकलां में ईंट भट्टा मालिक से ठगी:एक आरोपी गिरफ्तार, मजदूर दिलाने के नाम पर 4.21 लाख रुपए लिए थे
पचेरीकलां में ईंट भट्टा मालिक से ठगी:एक आरोपी गिरफ्तार, मजदूर दिलाने के नाम पर 4.21 लाख रुपए लिए थे

पचेरीकलां : झुंझुनूं जिले की पचेरीकलां पुलिस ने मंगलवार को मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोथूराम ने ईंट भट्ठा मालिक से 4.21 लाख रुपए लेकर न तो मजदूर उपलब्ध कराए और न ही पैसे वापस किए। थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव के अनुसार, जागुवास बहरोड़ निवासी बस्तीराम ने तीन जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई। बस्तीराम भालोठ में अरावली ब्रिक्स कंपनी का संचालन करते हैं। आरोपी चोथूराम उनके ईंट भट्ठे पर आया और मजदूरों की आवश्यकता जानकर उन्हें मजदूर उपलब्ध कराने का झांसा दिया।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने कालीखेड़ा थाना खंडेला निवासी चोथूराम पुत्र बीजाराम को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। थानाधिकारी ने बताया-आरोपी से और अधिक जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ जारी है। गिरफ्तारी में थानाधिकारी राजपाल सिंह, एएसआई नरेश कुमार और कांस्टेबल सुनील की टीम शामिल थी।