नशीले पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार:43 किलो डोडा पोस्त और 340 ग्राम अफीम बरामद, मेड़ता से ले जा रहा था सिरसा
नशीले पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार:43 किलो डोडा पोस्त और 340 ग्राम अफीम बरामद, मेड़ता से ले जा रहा था सिरसा

चूरू : चूरू की भालेरी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक ट्रक से 43 किलो डोडा पोस्त और 340 ग्राम अफीम बरामद की है। भालेरी थानाधिकारी फरमान खान के मुताबिक, एसपी जय यादव के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने का अभियान चल रहा है। इसी के तहत भालेरी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी।
चूरू जाने वाली सड़क पर पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक को रोका गया। तलाशी के दौरान पुलिस को मादक पदार्थ मिले। पुलिस ने हरियाणा के सिरसा के नाथुसरी चैपटा निवासी ट्रक ड्राइवर राजेश जाट (43) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मादक पदार्थ मेड़ता से लाया था। वह इन्हें सिरसा ले जा रहा था। पकड़े गए मादक पदार्थों की बाजार कीमत करीब 6 लाख रुपए है। कार्रवाई में साहवा थानाधिकारी रामप्रताप के अलावा हेड कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह, कॉन्स्टेबल रूपाराम, जोधराज, रोहिताश, विक्रम सिंह और साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल भागीरथ शामिल थे।