[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजगढ़ एसडीएम के नोटिस से टीचर नाराज:रतनगढ़ में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजगढ़राजस्थानराज्य

राजगढ़ एसडीएम के नोटिस से टीचर नाराज:रतनगढ़ में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

राजगढ़ एसडीएम के नोटिस से टीचर नाराज:रतनगढ़ में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

राजगढ़ : चूरू में राजगढ़ एसडीएम द्वारा जारी किए गए नोटिस के विरोध में शिक्षकों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक एकत्र हुए। शिक्षकों ने रतनगढ़ एसडीएम के माध्यम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल पूनिया और ब्लॉक मंत्री भोजराज शर्मा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि राजगढ़ एसडीएम ने संगठन के जिला मंत्री समेत तीन शिक्षकों को बिना किसी उचित कारण के नोटिस जारी किए हैं।

पिछले 13 दिनों से राजगढ़ के शिक्षक धरने पर बैठे हैं। शिक्षकों का कहना है कि प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। उनकी मुख्य मांग है कि नोटिस वापस लिए जाएं और धरने पर बैठे शिक्षकों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे पूरे चूरू जिले और राजस्थान में विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में प्रांतीय संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण, वरिष्ठ शिक्षक नेता चैथमल चिनिया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सीगड़ समेत कई शिक्षक नेता मौजूद थे।

Related Articles