गणेश चतुर्थी महोत्सव, कृषि उपज मंडी स्थित रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर में उत्साह
गणेश चतुर्थी महोत्सव, कृषि उपज मंडी स्थित रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर में उत्साह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : बिकानेर रोड स्थित कृषि उपज मंडी परिसर के रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मंदिर पुजारी सीताराम सारस्वत ने बताया कि 24 अगस्त से 27 अगस्त तक प्रतिदिन भगवान गणेश का घृत, दुग्ध व सिंदूर अभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है।
मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है और प्रतिदिन फूलों से श्रृंगार किया जा रहा है। सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहता है। आचार्य पंडित तपेश मिश्र के सानिध्य में कार्तिक सारस्वत, राकेश मिश्र, विजेंद्र गौड़, हरिशंकर महर्षि, राजेश शर्मा और श्रीभगवान शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न करवाई जा रही है।
कार्यक्रम की व्यवस्थाएं कृषि उपज मंडी व्यापार मंडल के सहयोग से की जा रही हैं। इसमें गोविंद सर्राफ, संतोष जैसन सरिया, राजकुमार स्वामी, सुरेश स्वामी, श्रवण नाथ सिद्ध, गोपीराम सारण, मनीष स्वामी, बाबूलाल माली और श्यामलाल रामसीसर सहित कई व्यापारी सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
हर दिन अलग-अलग यजमानों द्वारा पूजा करवाई जाती है। महोत्सव के माध्यम से क्षेत्र और घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की जा रही है।