सादुलपुर के स्कूल में भामाशाह का योगदान:हांसियावास स्कूल को मिला 1.23 लाख का दान, इंटरएक्टिव बोर्ड समेत कई सामान भेंट
सादुलपुर के स्कूल में भामाशाह का योगदान:हांसियावास स्कूल को मिला 1.23 लाख का दान, इंटरएक्टिव बोर्ड समेत कई सामान भेंट

सादुलपुर : सादुलपुर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हांसियावास में सोमवार को भामाशाह माडूराम का विशेष सम्मान किया गया। माडूराम ने अपने पिता की स्मृति में स्कूल को 22 हजार रुपए का स्पीकर दान किया। साथ ही मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में 20 हजार रुपए का योगदान दिया।
विद्यालय के प्राचार्य ब्रह्मानंद मेहरा ने बताया-सेवानिवृत्त अध्यापक गजे सिंह पूनिया ने 15 अगस्त को 60 हजार रुपए का इंटरएक्टिव बोर्ड देने की घोषणा की है। शारीरिक शिक्षक समीर सिंह ने 10 हजार रुपए के पुस्तकालय रैक और अलमारी प्रदान की है। प्राचार्य मेहरा ने स्वयं भी मुख्यमंत्री जन सहभागिता में 11 हजार रुपए का योगदान दिया है।
ये रहे मौजूद कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक अनिल कुमार, राजकरण, नरेंद्र कुमार, मनीता कुमारी, शाहिद खान और अशोक मांजू उपस्थित थे। अध्यापक हरपाल, ओम प्रकाश, बिंदु, सुमन के साथ कंप्यूटर सहायक राहुल सकरवाल, वरिष्ठ सहायक मनदीप कुमार और प्रेरक बंटीराम भी मौजूद रहे। भामाशाह माडूराम ने भविष्य में भी विद्यालय के विकास में सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया।