नवलगढ़ पुलिस ने अपहरण व हत्या के प्रयास में फरार थाना स्तरीय टॉप-10 के दो अपराधी दबोचे
नवलगढ़ पुलिस ने अपहरण व हत्या के प्रयास में फरार थाना स्तरीय टॉप-10 के दो अपराधी दबोचे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : पुलिस थाना नवलगढ़ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे थाना स्तरीय टॉप-10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मुलजिम पुलिस से बचने के लिए हैदराबाद, दिल्ली और जयपुर में फरारी काट रहे थे। दिनांक 15 मई 2025 की रात परिवादी राकेश कुमार पुत्र शिशपाल सिंह जाट निवासी सहू की ढाणी, धायलो का बास, कारी अपनी पिकअप लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान उसके घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर ताऊजी के खेत के पास पीछे से एक कैम्पर और तीन पिकअप गाड़ियां आकर रुकीं। इनमें सवार 10-12 लोगों ने लोहे के सरिये और पाइपों से राकेश पर हमला कर दिया, कपड़े फाड़ दिए और उसकी पिकअप तोड़ दी। बाद में उसे उठा कर सरकारी अस्पताल नवलगढ़ के पास पटक कर आरोपी फरार हो गए।
राकेश सुबह होश में आया तो खुद को सीकर के ढाका अस्पताल में भर्ती पाया। घटना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेंद्र सिंह राजावत आरपीएस के मार्गदर्शन तथा वृताधिकारी नवलगढ़ राजवीर सिंह आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने फरार आरोपियों को धर दबोचा। इससे पहले इसी प्रकरण में रोहित महला निवासी बड़ की ढाणी गुढ़ागौड़जी और संजू धीवा निवासी देवगांव को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी प्योरलाल के खिलाफ पूर्व में भी थाना नवलगढ़ में धारा 341, 323, 427, 34 भादस के तहत प्रकरण दर्ज हो चुका है।