नशीले पदार्थ के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार:7.655 ग्राम डोडा पोस्त और 65 ग्राम अफीम बरामद, मौके से कार जब्त
नशीले पदार्थ के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार:7.655 ग्राम डोडा पोस्त और 65 ग्राम अफीम बरामद, मौके से कार जब्त

चूरू : चूरू के रतननगर क्षेत्र में एनएच-52 पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से डोडा पोस्त और अफीम जब्त की है। पुलिस ने मौके से हरियाणा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में हरियाणा के बकरियावली निवासी रमेश (28) और शेरपुरा निवासी अजय (25) शामिल हैं। कार से 7 किलो 655 ग्राम डोडा पोस्त और 65 ग्राम अफीम बरामद की गई है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी हरियाणा से मादक पदार्थ लाकर तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 27 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान दोनों तस्करों से पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जाएगा।