होम्योपैथी कैंप में मिला मरीजों को मुफ्त इलाज:श्रीमाधोपुर में 116 मरीजों की जांच, दो हफ्ते की दवाएं भी मुफ्त
होम्योपैथी कैंप में मिला मरीजों को मुफ्त इलाज:श्रीमाधोपुर में 116 मरीजों की जांच, दो हफ्ते की दवाएं भी मुफ्त

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में रोटरी क्लब सनराइज द्वारा चौधरी नाथूराम भामु रोटरी भवन में 462वां निशुल्क होम्योपैथी कैंप रविवार को आयोजित किया गया। कैंप में श्रीमाधोपुर और आसपास के गांवों से 116 मरीजों ने इलाज कराया। डॉ. एसएल चौधरी ने मरीजों का निशुल्क परामर्श दिया। उन्होंने पथरी, प्रोस्टेट, चर्म रोग, पेट रोग, दमा-श्वास, सोरायसिस, साइटिका समेत कई बीमारियों का इलाज किया। सभी मरीजों को 14 दिनों की दवाएं मुफ्त दी गईं। क्लब के पूर्व सह प्रांतपाल गिरिराज कयाल ने बताया कि कैंप हर दूसरे रविवार को रोटरी भवन में लगता है। अब तक इन कैंपों में 49,000 से अधिक मरीजों का इलाज किया जा चुका है। कैंप में क्लब के चार्टर अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कसेरा, पूर्व सह-प्रांतपाल डॉ. माधव सिंह, विजय कुमार कसेरा और अन्य सदस्यों ने सेवाएं दीं।