[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्व रतिराम गुर्जर एवं स्व लालचंद गुर्जर की पांचवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

स्व रतिराम गुर्जर एवं स्व लालचंद गुर्जर की पांचवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

स्व रतिराम गुर्जर एवं स्व लालचंद गुर्जर की पांचवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

नीमकाथाना : विधानसभा क्षेत्र के सिरोही के गांव कैरोड़ा स्थित राजकीय विद्यालय में स्व. रतिराम गुर्जर एवं स्व. लालचंद गुर्जर की पांचवीं पुण्यतिथि पर रविवार को विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

शिविर का आयोजन दाताराम गुर्जर के पुत्र विशाल गुर्जर (नीमकाथाना) द्वारा किया गया, जिसमें सीता ब्लड बैंक की टीम ने 215 यूनिट रक्त एकत्रित किया। आयोजन स्थल पर आए रक्तदाताओं का ग्रामीणों ने उत्साहवर्धन किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता महेंद्र कुमावत, सिंगर देव गुर्जर, राहुल खटाणा, रोहिताश गुर्जर डोई, रोहिताश खोरा सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और युवाओं ने शिरकत की। इस मौके पर सरपंच बाबूलाल आगवाड़ी, लोकेश मीणा (जिला अध्यक्ष कांग्रेस), राजू सूद, राजू सिरोही, लोकेश यादव, अशोक खटाणा, सुनील खटाणा, मनजीत दौराता, बंटी अडवाना, रविंद्र यादव, महिपाल गुर्जर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में रक्तदान जैसी महान सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं। वहीं आयोजक परिवार ने सभी रक्तदाताओं और आगंतुकों का आभार जताया। यह शिविर क्षेत्र में आयोजित अब तक के सबसे बड़े रक्तदान शिविरों में से एक माना जा रहा है।

Related Articles