बजरंग बजाड़ बने मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष
बजरंग बजाड़ बने मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर मेघवाल समाज के लिए किए गए उत्क्रष्ट कार्यों से प्रभावित होकर राजस्थान मेघवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल कल्ला ने चूरू जिला अध्यक्ष के पद पर बजरंग बजाड़ को नियुक्त कीया है और कहा कि आपकी नियुक्ति से मेघवाल महासभा मजबूत होगा। आप अपनी जिला कार्यकारीणी का गठन अतिशिघ्र कर प्रदेश कार्यालय को अवगत करायें।