जिला ओ.बी.सी. वेल्फेयर सोसाइटी, चूरू जिला कार्य समिति की बैठक संपन्न
जिला ओ.बी.सी. वेल्फेयर सोसाइटी, चूरू जिला कार्य समिति की बैठक संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर आज 11 बजे फूले कैंटीन सभागार, पंखा सर्किल, रतनगढ़ रोड़ में जिला ओ.बी.सी. वेल्फेयर सोसाईटी चूरू की कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई, जिसमें कामगार समाज द्वारा रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मूल OBC, S.C, S.T के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह एंव चिन्तन शिविर में उपस्थित होने के लिए जिला मुख्यालय के पंखा सर्किल स्थित फूले कैंटीन से 31/08/2025 रविवार को सुबह 8:00 बजे बसों द्वारा रतनगढ़ के लिए OBC, S.C व S.T के जागरुक बन्धुगण रवाना होंगे और सम्पूर्ण जिले की तहसील मुख्यालयों, कस्बो, गाँवों व ढाणियों से OBC वेल्फेयर सोसाईटी के पदाधिकारीगण एंव कार्यकर्ता S.C, S.T के समाज बंधुओं के साथ अपने अपने संसाधनों द्वारा रतनगढ़ महाकुम्भ में पहुँचेंगे । साथ ही साथ यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26/08/2025 को सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर, चूरू को ज्ञापन दिया जायेगा जिसमें पंचायती राज और स्थानीय निकायों में अन्य पिछडा वर्ग को देय 21% आरक्षण में से 15% आरक्षण मूल ओ.बी.सी. की जातियो (शासन सचिव, राज्य सरकार, समाज कल्याण विभाग, अधिसूचना संख्या-एफ11(125) / आर एण्ड ओ / स.क.वि./5230/ जयपुर-06,1994) को दिया जावे और इसमें से शेष बचा 6% आरक्षण 1994 के बाद जोड़ी गयी जातियों को दिया जावे तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा 50% की कानूनी बाध्यता केन्द्रीय स्तर और कुछ राज्यों के स्तर पर समाप्त हो जाने के कारण केंद्र सरकार द्वारा दिए गये 27% में से शेष बचा 6% आरक्षण सरकार द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए मूल ओ.बी.सी. की उन जातियों को दिया जावे जिन जातियों को आज तक इसका लाभ नहीं मिला हो । बैठक में जिलाध्यक्ष रामेश्वर प्रजापति, राधेश्याम स्वामी, हरिकिशन जांगिड, चन्द्रमोहन सैनी, बैजुराम जांगिड, कन्हैयालाल प्रजापत, सांवरमल सैनी, कन्हैयालाल सैनी, गोपीचंद प्रजापत, G.L. सैनी, चानणमल सैनी, विनोद पापटान, अनिल बालान, सांवरमल सैनी, मगन सिंह आदि उपस्थित थे ।