मानोता जाटान के हनुमान मंदिर में गणेश चतुर्थी पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कल 26 अगस्त से
26 अगस्त को दिन में होगा जागरण, 27 अगस्त को भरेगा मेला, कुश्ती प्रतियोगिता का होगा आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : मानोता जाटान स्थित हनुमान मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 26 और 27 अगस्त को दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मंदिर पुजारी राजेंद्र स्वामी और मंदिर कमेटी अध्यक्ष रामनारायण ढाका ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग से मंगलवार 26 अगस्त को सुबह 11:15 बजे से जागरण होगा। इसमें नरदेव बेनीवाल एंड पार्टी, पलवल (हरियाणा) के गायक कलाकार मनोज चौधरी, नीतू भाटी और डांसर छाया चौधरी भजनों की प्रस्तुति देंगे।बुधवार 27 अगस्त को मेले का आयोजन होगा। इस दौरान दोपहर 2 बजे से कुश्ती प्रतियोगिता होगी, जिसमें पहलवान अपने दांव-पेंच दिखाएंगे।