एएसपी ने किया थाना मेहाड़ा थाने का निरीक्षण
सीएलजी बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : झुंझुनूं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रथ सिंह राजावत ने रविवार 24 अगस्त को मेहाड़ा थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने थाना परिसर में सामुदायिक संपर्क समूह (सीएलजी), ग्राम रक्षक सदस्यों एवं शांति समिति के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान एएसपी ने थाने के रिकॉर्ड्स, विभिन्न रजिस्टर का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने थाना परिसर, बैरक और मैस की साफ-सफाई का जायजा भी लिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने हथियारों के संधारण की भी जांच की और पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात आयोजित सीएलजी बैठक में उपस्थित सदस्यों से क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की और उनके सुझाव सुने। उन्होंने पुलिस-पब्लिक समन्वय को और मजबूत बनाने पर जोर दिया ताकि अपराधों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने आगामी त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने थानाधिकारी एवं समस्त स्टाफ को निर्देशित करते हुए कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी की सुनवाई पूरी संवेदनशीलता के साथ की जाए और उनकी शिकायतों का त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित हो। उन्होंने बीट प्रणाली को मजबूत करने और रात्रि गश्त बढ़ाने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर थाना स्टाफ और बड़ी संख्या में सीएलजी सदस्यों सहित अनेक लोग मौजूद थे।