खेतड़ी में रामकृष्ण मिशन द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित
खेतड़ी में रामकृष्ण मिशन द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित

खेतड़ी : स्वामी रामकृष्ण मिशन विवेकानंद स्मृति मंदिर में रविवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। मिशन के सचिव आत्मनिष्ठानंद महाराज ने शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जयपुर के सहाय नेत्र रिसर्च सेंटर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 55 लोगों की आंखों की जांच की, जिनमें से 15 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जयपुर भेजा गया।
आत्मनिष्ठानंद महाराज ने बताया कि मिशन नियमित रूप से गरीब और असहाय लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करता है, जो उनके लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इसके अलावा मिशन महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण, बच्चों के लिए कंप्यूटर शिक्षा और जरूरतमंदों को कपड़े व घरेलू सामग्री भी प्रदान करता है।
शिविर में स्वामी योगयुक्तानंद महाराज, डॉ. दुष्यंत प्रताप, कालीचरण, कृष्ण कुमार, सुरेश सैनी, गोपी राम, रोशन सैनी, महेश कुमार, राजेश कुमार, मयंक समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।