पिकअप की टक्कर से व्यक्ति की मौत:रतनगढ़ में एनएच-11 पर सड़क पार करते समय हुआ हादसा
पिकअप की टक्कर से व्यक्ति की मौत:रतनगढ़ में एनएच-11 पर सड़क पार करते समय हुआ हादसा

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ में एक सड़क हादसे में 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड 10 निवासी फतेहचंद मंगलहारा के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार की शाम की है। फतेहचंद अपने दोस्तों के साथ घूमने गए थे। वापस लौटते समय उन्होंने रतनगढ़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर अपनी कार साइड में खड़ी की। सड़क पार करते समय फतेहपुर की तरफ से आ रही एक पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल फतेहचंद को तुरंत निजी वाहन से सरकारी जालान अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई देवानंद मंगलहारा ने शनिवार शाम को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।