नवलगढ़ जिला अस्पताल में डॉ. महेंद्र सबलानिया ने PMO पदभार संभाला
नवलगढ़ जिला अस्पताल में डॉ. महेंद्र सबलानिया ने PMO पदभार संभाला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ जिला अस्पताल में शनिवार को डॉ. महेंद्र सबलानिया ने पीएमओ के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में चिकित्सक, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।
समारोह में डॉ. नवल सैनी, डॉ. सुरेश भास्कर, डॉ. अशोक चतुर्वेदी, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. जगदीश पारीक, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल, ललित, महेश चौधरी, मनोज सोनी, रामेश्वर मिल, सुभाष बुनकर सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने डॉ. सबलानिया को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर डॉ. महेंद्र सबलानिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।