मुक्तिधाम में किया श्रमदान
मुक्तिधाम में किया श्रमदान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : झाझड़ रोड स्थित मुक्तिधाम में हर अमावस्या के दिन होने वाले श्रमदान की श्रृंखला में इस बार भी मुक्तिधाम में श्रमदान किया गया। इस मौके पर पेड़ पौधों की देखरेख,साफ सफाई की गई। साथ ही पौधों और पेड़ों में खाद देकर कटाई छटाई की गई। श्मशान भूमि में शव को जलाने के काम आने वाली लकड़ी की काट छांट कर व्यवस्थित किया गया। श्रमदान में रावता की ढाणी के कार्यकर्ता अपनी सेवा देते है।
इस दौरान भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरलीमनोहर चोबदार, वार्ड पार्षद सुरेंद्र सैनी, पूर्व नगर पालिका पार्षद नवरंग लाल सैनी, गजानन सैनी, गिरधारी लाल सैनी, विनोद सैनी,नागेश सैनी,नरेश सैनी, प्रताप सैनी, मदन सैनी, लालचंद सैनी,सुल्तान सैनी, सुभाष सैनी, महेश सैनी, ओमप्रकाश सैनी, बाबूलाल मिस्त्री, हरी लाल सैनी, हरिप्रसाद सैनी, रतनलाल सैनी, बुगाल सैनी,सुभाष सैनी, दिनेश सैनी, लालचंद सैनी, प्रमोद सैनी, महावीर सैनी, बाबूलाल सैनी, विनोद मिस्री, गोकल सैनी, हरिप्रसाद सिंगोदिया, भंवरलाल सैनी, बाबूलाल सैनी सहित सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने श्रमदान किया।