तातीजा में बाबा भैया का वार्षिक मेला, 51 हजार की कुश्ती बराबरी पर छूटी
पहलवान रोशन बागोत और संदीप जेलाफ का मुकाबला ड्रॉ, दोनों को मिला बराबर-बराबर इनाम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : तातीजा में बाबा भैया के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में शनिवार को भगत लीलाराम एवं भगत रामवतार के सानिध्य में जय बाबा भैया सेवा समिति तातीजा एवं ग्रामवासियों के सहयोग से सरपंच केसर देवी की अध्यक्षता में मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर एवं पूर्व विधायक डॉक्टर जितेंद्र सिंह थे। विशिष्ट अतिथि खेतड़ी पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर, रामस्वरूप कसाना, सरपंच रघुवीर सिंह देवता, हरिराम गोठड़ा, धर्मा पहलवान, चुन्नीलाल चनेजा थे।समाजसेवी सुभाष कसाना ने बताया सुबह 4:15 बजे जय बाबा भैया की ज्योत एवं महाआरती के पश्चात मेले का शुभारंभ हुआ। मेले में हजारों भक्तों ने धोक लगाई तथा मन्नते मांगी। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। ज्यादा भीड़ होने के कारण भक्त जय बाबा भैया के जयकारों के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। हादसों की आशंका से जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए, जिसमें पुलिस एवं समिति का सहयोग रहा।महिलाओं ने मेले में जमकर खरीददारी की, चाट और झूलों का लुत्फ उठाया।
ग्रामीणों ने बच्चों की जात लगाई तथा जड़ूले उतरवाए। सुबह 9:00 बजे बाबा भैया के भोग लगाने के पश्चात विशाल भंडारे की शुरुआत हुई। इस मौके पर भामाशाह प्रीतम शर्मा तातीजा द्वारा बनाए गए टिन शेड का उद्घाटन किया गया।दोपहर 2:00 बजे से सांवल राम कुश्ती स्टेडियम में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता में हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं क्षेत्रीय पहलवानों ने दमखम दिखाया। 31 हजार रुपए की कुश्ती पहलवान सचिन जमालपुर एवं पहलवान बलजीत बागोत के बीच हुई, जो बराबर रही। वहीं 51 हजार रुपए की मुख्य कुश्ती में पहलवान रोशन बागोत एवं पहलवान संदीप जेलाफ आमने-सामने हुए। यह मुकाबला भी बराबरी पर रहा और दोनों पहलवानों को आधा-आधा इनाम दिया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी सुभाष कसाना, हवलदार नाथू सिंह, पूर्व सरपंच लीलाधर, उमराव सिंह,रामकिशन , मुकेश मुकदम, गोलू घेदड़, प्रीतम शर्मा, सूबेदार जय राम रोड़ासर, रमाकांत शर्मा, नवीन बजाड़, पूरणमल भगत, जितेंद्र ठेकेदार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।