झुंझुनूं स्वर्णकार समाज सेवा समिति ने दी भादोत्सव में सेवाएं
झुंझुनूं स्वर्णकार समाज सेवा समिति ने दी भादोत्सव में सेवाएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सावित्री शक्तिपीठ का दो दिवसीय मेला 22 अगस्त से शुरू हुआ। इस अवसर पर मंगलपाठ प्रचार समिति की ओर से 19वीं डाक ध्वजा पदयात्रा निकाली गई, जो कोटड़ी धाम शिव मंदिर, सावित्री सदन व सर्पदंश स्थलों की परिक्रमा करती हुई मुख्य मंदिर पहुंची।
सवा 11 बजे महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर पहुंची। मैया के दरबार में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। महेश बबेरवाल, सुरेंद्र सुनालिया, ओमप्रकाश तोषावड़ और अनिल लावट ने मंगलपाठ किया। रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं।
शनिवार को छप्पन भोग की झांकी एवं फूलों का श्रृंगार कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए झुंझुनूं स्वर्णकार समाज सेवा समिति के तत्वावधान व पीएस ज्वेलर्स के सौजन्य से नि:शुल्क सेवा शिविर लगाया गया।
समिति अध्यक्ष शिवकुमार तूणगर, सचिव विश्वनाथ तूणगर सहित राजेंद्र कुमार सुनालिया, विश्वनाथ सीगड़, ओमप्रकाश सुनालिया, दीनदयाल रोडा, संजय कड़ेल, किशोरीलाल सोनी, विनोद सुनालिया, कमल रोडा और कैलाश भामा सहित कई पदाधिकारी व सदस्य सेवा कार्यों में मौजूद रहे।