न्यायालय से स्टे मिलने पर उम्मेद सिंह महला ने संभाला एडीईओ का पद
न्यायालय से स्टे मिलने पर उम्मेद सिंह महला ने संभाला एडीईओ का पद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : माननीय न्यायालय से स्टे आदेश के बाद एडवोकेट उम्मेद सिंह महला डूमरा ने शुक्रवार को पुनः अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पद का कार्यभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि 3 अगस्त को APO होने पर महला ने न्यायालय का रुख किया था। साधारण वेशभूषा में रहने वाले महला अब तक न तो टी.ए.-डी.ए. लेते हैं, न सरकारी वाहन का उपयोग करते हैं और न ही मेडिक्लेम लिया है।