रिश्वत लेते पकड़े गए पटवारी सुनिल कुमार बढ़ासरा निलंबित
रिश्वत लेते पकड़े गए पटवारी सुनिल कुमार बढ़ासरा निलंबित
सीकर : जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर सुनिल कुमार बढासरा पटवारी, पटवार मण्डल खण्डेलसर, तहसील दांतारामगढ को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों, जयपुर द्वारा 18 अगस्त 2025 को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किये जाने के कारण राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के अन्तर्गत सुनिल कुमार बढासरा पटवारी, पटवार मण्डल खण्डेलसर, तहसील दांतारामगढ को गिरफ्तार करने की तिथि से निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय पाटन में रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।