जयपुर के 3 युवक चूरू में करते थे चोरी, गिरफ्तार:बिजली के उपकरण चुराकर बेचते थे, पुलिस ने 5 दिन के रिमांड पर लिया
जयपुर के 3 युवक चूरू में करते थे चोरी, गिरफ्तार:बिजली के उपकरण चुराकर बेचते थे, पुलिस ने 5 दिन के रिमांड पर लिया

चूरू : चूरू की रतननगर पुलिस ने बिजली लाइन के उपकरण चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले रेकी करते थे और फिर मौका मिलते ही चोरी कर लेते थे। आरोपी जयपुर के रहने वाले हैं।पुलिस ने आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर लिया है।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने गश्त के दौरान तीनों को पकड़ लिया। आरोपियों में जयपुर के झोटवाड़ा निवासी राकेश कुमार, कालवाड़ निवासी शक्तिमान और शंकरलाल नटवाड़िया शामिल हैं। तलाशी और पूछताछ में सामने आया आरोपियों ने गांव जसरासर के विद्युत संयंत्र से उपकरण चोरी किए थे। जांच में पता चला कि आरोपी पहले इलाके की रेकी करते थे। फिर मौका मिलते ही चोरी को अंजाम देते थे।
सदर थानाधिकारी रामकरण सिद्ध के अनुसार आरोपियों से क्षेत्र में हुई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। आरोपी पेशेवर तरीके से चोरी कर सामान को बेच देते थे। रतननगर पुलिस ने आरोपियों को चूरू एडीजे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें पांच दिन के रिमांड पर भेजा है। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर चोरी के नेटवर्क और अन्य वारदातों का पता लगा रही है।