फतेहपुर की ख्वाहिश ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीते तीन मेडल:राजस्थान स्टेट शूटिंग में 50 मीटर थ्री-पोजिशन में 2 गोल्ड, प्रोन इवेंट में सिल्वर जीता
फतेहपुर की ख्वाहिश ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीते तीन मेडल:राजस्थान स्टेट शूटिंग में 50 मीटर थ्री-पोजिशन में 2 गोल्ड, प्रोन इवेंट में सिल्वर जीता

फतेहपुर : जयपुर के जगतपुरा स्थित ओएसेस शूटिंग रेंज में 23वीं राजस्थान स्टेट राइफल और पिस्टल चैंपियनशिप 2025 का समापन हुआ। फतेहपुर की राष्ट्रीय शूटर ख्वाहिश शर्मा ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर थ्री-पोजिशन स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते। साथ ही 50 मीटर प्रोन महिला स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया।
प्रतियोगिता में 6,786 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया। राजस्थान राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष यज्ञमित्र सिंह देव ने बताया कि राज्य में 20,000 से अधिक सक्रिय शूटर हैं। ये प्रतिभाएं वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं। ख्वाहिश शर्मा ने कहा कि हर प्रतियोगिता उन्हें कुछ नया सिखाती है। ये चैंपियनशिप उनके करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। उनका लक्ष्य ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना है।