नवलगढ़ अंबेडकर पार्क में एसडीएम के पक्ष में बैठक का आयोजन
नवलगढ़ अंबेडकर पार्क में एसडीएम के पक्ष में बैठक का आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : एसडीएम सुनील कुमार झिंगोनिया के पक्ष में बुधवार को अंबेडकर पार्क में एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में शामिल लोगों ने एसडीएम के खिलाफ बोले जा रहे अपशब्दों की निंदा की। बैठक में मौजूद लोगों ने एसडीएम पर लगाए गए आरोपों को झूठा व निराधार बताया। सुभाष बुनकर ने बताया कि एसडीएम के समर्थन में 25 अगस्त को सुबह 9 आंबेडकर पार्क से कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली जाएगी। इस अवसर पर हरिराम सोगण, भोलाराम जाग्रत, सुनील खटीक, शिवदयाल जाग्रत, महावीरप्रसाद नागौरा, रमेश सबल, चौथमल सौंकरिया, ओमप्रकाश रोलन, नरेश बागड़ी, पार्षद रिछपाल सबल, रामावतार माछलपुरिया आदि मौजूद रहे।