लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल में हड्डी रोग विभाग में ऑपरेशन शुरू
लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल में हड्डी रोग विभाग में ऑपरेशन शुरू

सीकर : लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल में नवनियुक्त आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रजत फेनिन की नियुक्ति के बाद हड्डी रोग विभाग का ऑपरेशन थिएटर अब पूरी तरह सुचारू हो गया है। अस्पताल के पीएमओ डॉ. अटल भास्कर ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ के स्थानीय निवासी बुजुर्ग मरीज, जिसकी हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर था और जो कोमॉर्बिड भी था, को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीज की स्थिति (वाइटल्स) को स्थिर करने के बाद हाथ की हड्डी में प्लेट लगाने का ऑपरेशन निर्धारित किया गया।
ऑपरेशन डॉ. रजत फेनिन के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। टूटी हुई हड्डी में ऑपरेशन के द्वारा प्लेट लगा कर फिक्स किया गया। सर्जरी में एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. सत्यपाल ढाका मौजूद रहे एवं नर्सिंग टीम से नर्सिंग अधिकारी मनोज मिश्रा और इमृता देवी ने सक्रिय सहयोग दिया।
ऑपरेशन के उपरांत मरीज पूर्णतः स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
हड्डी रोग विभाग का ऑपरेशन थिएटर शुरू होने से अब स्थानीय निवासियों को समय पर उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।