खेतड़ी पुलिस की बड़ी सफलता : ग्राम सांखड़ा में आधी रात ग्रामीणों पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने वाला आरोपी अजय कोली गिरफ्तार
खेतड़ी पुलिस की बड़ी सफलता : ग्राम सांखड़ा में आधी रात ग्रामीणों पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने वाला आरोपी अजय कोली गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : पुलिस थाना खेतड़ी की टीम ने ग्राम सांखड़ा में जान से मारने की नियत से फायरिंग करने वाले आरोपी अजय कोली को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं देवेंद्र सिंह राजावत आरपीएस के मार्गदर्शन तथा पुलिस उप अधीक्षक खेतड़ी जुल्फीकार अली आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी कैलाशचंद उ.नि. के नेतृत्व में की गई। घटना 15 जुलाई 2025 की रात लगभग 2 बजे ग्राम सांखड़ा निवासी बद्रीप्रसाद गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि वह अपने साथियों के साथ मंदिर से लौट रहा था। रास्ते में एक अज्ञात मोटरसाइकिल खड़ी मिली। तभी बाजरे के खेत से एक युवक निकला और उन पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई थी।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित की। आरोपी के रिश्तेदारों और संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। गहन तलाश और आसूचना संकलन के बाद आरोपी की पहचान अजय कोली पुत्र रमेश कोली (25 वर्ष), निवासी अगुणी ढाणी दीपपुरा, थाना गुढागौडजी, जिला झुंझुनूं के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।