एस्कॉर्ट सर्विस/मसाज के नाम पर लोगों को ठगते थे:साइबर थाना पुलिस ने किराए के फ्लैट पर दबिश देकर 3 को पकड़ा,रोजाना 20 से 30 लोगों को ठगते थे
एस्कॉर्ट सर्विस/मसाज के नाम पर लोगों को ठगते थे:साइबर थाना पुलिस ने किराए के फ्लैट पर दबिश देकर 3 को पकड़ा,रोजाना 20 से 30 लोगों को ठगते थे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : नेशनल क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो से मिले इनपुट,ह्यूमन इंटेलिजेंस की सूचना पर सीकर की साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने एस्कॉर्ट सर्विस/ मसाज के नाम पर लोगों को ठगने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सीकर के एसके अस्पताल के पास किराए के फ्लैट में रहकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। इनका रोजाना 20 से 30 लोगों को ठगने का टारगेट रहता था। पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल फोन,3 चार्जर, 6 एटीएम कार्ड,एक पावर स्विच भी बरामद किया है।
साइबर थाना DYSP अनुज डाल ने बताया कि मामले में तीन आरोपी मनीष जाखड़ (21) पुत्र रामदेव जाट निवासी जाखड़ों की ढाणी किशनगढ़ रेनवाल, विकास कुमार(21) पुत्र जगदीश प्रसाद जाट निवासी करणपुरा लोसल और आर्यन(20) पुत्र रमेश जाट निवासी बस्सी नागा को गिरफ्तार किया गया है।
यह तीनों सीकर के एसके अस्पताल के पास हनुमान टॉवर में किराए के फ्लैट में रहकर इस ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। रोजाना 20 से 30 लोगों को अपना टारगेट बनाते। मेंबर बनने के नाम पर पहले पीड़ित से 200 रुपए ट्रांसफर करवाते। इसके बाद उसे लड़कियों की फोटो भेजकर और लोकेशन डालकर हजार रुपए मंगवाते।
सोशल मीडिया फेसबुक,इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर इन्होंने शिवानी B2B सर्विस के नाम से अपना ऐड किया हुआ था। जब कोई उस पर क्लिक करता तो सीधे व्हाट्सएप चैट का ऑप्शन खुलता था। इसके बाद आरोपी चैट करके लोगों को अपने झांसे में लेते थे।
साइबर थाना पुलिस के मुताबिक अब तक आरोपी करीब 500 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बन चुके थे। कुछ परिवादी शिकायत देने के लिए सीकर के साइबर पुलिस थाने भी पहुंचे थे। फिलहाल अब साइबर थाना पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी,आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
इंटरनेट पर से लेते लड़कियों की फोटो
साइबर थाना पुलिस के मुताबिक जब इन आरोपियों से चैट पर कोई पीड़ित किसी लड़की का फोटो मांगता तो उसे यह आरोपी इंटरनेट पर से कई लड़कियों की फोटो उठाकर भेज देते। जैसे ही वह पीड़ित अमाउंट ट्रांसफर करता तो फिर उसके नंबर ब्लॉक कर देते।
आरोपी इतने शातिर हैं कि जब पीड़ित इसे एस्कॉर्ट सर्विस या मसाज के लिए लोकेशन पूछता तो आरोपी पीड़ित की लोकेशन के आसपास के होटल्स का एड्रेस डालकर भेजे देते थे। आरोपियों में कोई 12वीं पास है तो कोई ग्रेजुएट। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इस पूरी कार्रवाई में साइबर थाना पुलिस के ASI दीनदयाल,कांस्टेबल लक्ष्मणराम, आनंद,भागीरथमल, दिलावर और वीरेंद्र शामिल रहे।