झुंझुनूं में ‘गिव अप अभियान’ की बड़ी सफलता
48,710 लोगों ने छोड़ा खाद्य सुरक्षा लाभ, 34,974 ज़रूरतमंद परिवार जुड़े योजना से
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : मुख्यमंत्री के विशेष निर्देशों पर चल रहे “गिव अप अभियान” में झुंझुनूं जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। यहां 48,710 लोगों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा लाभ छोड़ा, जिससे करीब 34,974 गरीब एवं ज़रूरतमंद परिवारों को योजना से जोड़ा गया।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि यह सफलता आमजन की संवेदनशीलता और सहयोग से संभव हो सकी है। अभियान का उद्देश्य उन वंचित परिवारों तक खाद्य सुरक्षा पहुंचाना है, जो अब तक सूची से बाहर थे।
राज्य स्तर पर अब तक 27 लाख से अधिक लोगों ने लाभ त्यागा है, जिससे लाखों परिवारों को न केवल खाद्य सुरक्षा का अधिकार मिला, बल्कि 10 लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज और 24 घंटे दुर्घटना बीमा जैसी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हुआ।
सरकार ने अभियान की अवधि 31 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है, ताकि और अधिक लोग इसमें शामिल हो सकें। जिला प्रशासन ने जागरूक नागरिकों का आभार जताते हुए अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस सामाजिक मुहिम से जुड़ें।