बीटीयू बीकानेर और बिट्स पिलानी के बीच शैक्षणिक एवं अनुसंधान सह्योग हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर
बीटीयू और बिट्स की आपसी सांझेदारी शोध-अनुसंधान को देगी नई दिशा : प्रो. अखिल रंजन गर्ग, कुलगुरु

पिलानी/बीकानेर : बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (बीटीयू) और बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स), पिलानी के बीच सोमवार को एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस पर बीटीयू के कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग और बिट्स पिलानी के कुलपति प्रो. रामगोपाल राव ने हस्ताक्षर किए।
बीटीयू के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ के अनुसार, इस समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है। प्रारंभिक सहमति 8 जुलाई 2025 को बीटीयू प्रतिनिधिमंडल के बिट्स पिलानी दौरे के दौरान बनी थी। इस प्रतिनिधिमंडल में इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य ओपी जाखड़, डॉ. गणेश प्रजापत, डॉ. ऋतुराज सोनी, रानू लाल चौहान और डॉ. राजकुमार चौधरी शामिल थे।
कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने कहा कि एमओयू के तहत दोनों संस्थान संयुक्त शोध, तकनीकी सहयोग, परियोजना विकास, संकाय एवं छात्र विनिमय कार्यक्रम जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे। स्नातक से लेकर पीएचडी स्तर तक के छात्रों को अनुसंधान और अध्ययन के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों को अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं तक सीधी पहुँच मिलेगी, जिससे उनकी व्यावहारिक शिक्षा, तकनीकी दक्षता और नवाचार क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।
बिट्स पिलानी के कुलपति प्रो. रामगोपाल राव ने कहा कि यह साझेदारी दोनों संस्थानों को तकनीकी शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नई संभावनाओं को साकार करने में सक्षम बनाएगी। उन्होंने कहा कि इससे आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास होगा और विद्यार्थी नवीन प्रौद्योगिकी से परिचित होकर अपने कौशल को और निखार पाएंगे।