रतनगढ़ में शराब से भरी पिकअप और कंटेनर की टक्कर:दोनों वाहन पलटे, हाईवे पर यातायात हुआ प्रभावित
रतनगढ़ में शराब से भरी पिकअप और कंटेनर की टक्कर:दोनों वाहन पलटे, हाईवे पर यातायात हुआ प्रभावित

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ में मंगलवार सुबह रतनगढ़-सरदारशहर मेगा हाईवे पर आबकारी विभाग की शराब से भरी पिकअप और एक कंटेनर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा रतनगढ़ आईटीआई के पास हुआ। आबकारी विभाग की पिकअप रिंगस से हनुमानगढ़ की ओर जा रही थी। इसी दौरान हनुमानगढ़ की ओर से आ रहे कंटेनर से टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों वाहन पलट गए और पिकअप में रखी शराब की बोतलें सड़क पर बिखर गईं।
युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह रायका अपने साथियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पिकअप ड्राइवर भूरामल जाट और कंटेनर ड्राइवर मुकेश प्रजापत को वाहनों से सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों को मामूली चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हादसे के कारण हाईवे पर लगे जाम को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ समय बाद यातायात सामान्य कर दिया गया।