[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़ में बिजली कटौती से लोग बेहाल:दिन में 8-10 बार बिजली गुल, शिकायत पर अधिकारी नहीं उठा रहे फोन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रतनगढ़ में बिजली कटौती से लोग बेहाल:दिन में 8-10 बार बिजली गुल, शिकायत पर अधिकारी नहीं उठा रहे फोन

रतनगढ़ में बिजली कटौती से लोग बेहाल:दिन में 8-10 बार बिजली गुल, शिकायत पर अधिकारी नहीं उठा रहे फोन

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ में अघोषित बिजली कटौती से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गर्मी और उमस के मौसम में दिन में 8 से 10 बार बिजली गुल हो रही है। विद्युत विभाग के अधिकारी शिकायतों पर फोन तक नहीं उठा रहे हैं। बिजली कटौती से घरों में लगे कूलर-पंखे बंद होने की वजह से बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को परेशानी हो रही है। व्यापारियों का काम ठप होने से उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

विभाग की लापरवाही का उदाहरण यह है कि दोपहर 2:10 बजे बिजली काटी गई, लेकिन उपभोक्ताओं को इसकी सूचना 40 मिनट बाद दी गई। सूचना में कहा गया कि दो घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। स्थानीय लोगों में विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि चिलचिलाती धूप और उमस में बार-बार बिजली कटौती से परेशानी दोगुनी हो गई है। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से इस समस्या के समाधान की मांग की जा रही है।

Related Articles