बाबा रामदेव मंदिर से रूणिचा धाम की यात्रा शुरू:महंत निर्मल नाथ और संत संपत नाथ ने ध्वज देकर श्रद्धालुओं को किया रवाना
बाबा रामदेव मंदिर से रूणिचा धाम की यात्रा शुरू:महंत निर्मल नाथ और संत संपत नाथ ने ध्वज देकर श्रद्धालुओं को किया रवाना

सादुलपुर : सादुलपुर स्थित बाबा रामदेव मंदिर से सोमवार सुबह रूणिचा धाम के लिए श्रद्धालुओं की पैदल यात्रा शुरू हुई। बाबा रामदेव पैदल यात्री संघ के नेतृत्व में ये यात्रा आयोजित की गई। थान मठूई धाम के महंत निर्मल नाथ महाराज और ढंढाल के संत संपत नाथ ने श्रद्धालुओं को ध्वज सौंपकर विदाई दी।
यात्री दल डीजे की धुनों पर शीतला बाजार और मुख्य बाजार से होकर गुजरा। शीतला बाजार में स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। साथ ही उन्हें शीतल पेय भी वितरित किए गए। डीजे पर श्याम भजन और बाबा श्याम की झांकी के साथ भक्तगण नृत्य करते हुए आगे बढ़े।