अपराधी की संपत्ति पर चला बुलडोजर:चारागाह भूमि पर किया अतिक्रमण तोड़ा, पानी की टंकी और टॉयलेट बना रखा था
अपराधी की संपत्ति पर चला बुलडोजर:चारागाह भूमि पर किया अतिक्रमण तोड़ा, पानी की टंकी और टॉयलेट बना रखा था

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर पुलिस ने आज रेवेन्यू डिपार्टमेंट के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के आरोपी की ओर से चारागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ा। सीकर एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी। एसपी ने बताया- सीकर की रानोली, खाटूश्यामजी सदर और डीएसटी टीम ने 26 जुलाई को शेरपुरा गांव में शंकरलाल मुवाल पुत्र नाथूराम मुवाल के खेत में दबिश देकर 802 गांजे के पौधे जब्त किए थे। आरोपी पहले ही फरार हो चुका था।

जमीन पर कर रखी थी तारबंदी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने करीब एक बीघा चारागाह भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करके पानी की टंकी, टॉयलेट्स आदि बनाए हुए थे। जमीन की तारबंदी भी की हुई थी। इनका निर्माण भी अवैध आय से हुआ। ऐसे में रेवेन्यू डिपार्टमेंट के साथ मिलकर आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बुलडोजर के जरिए चारागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ा गया।
एसपी ने बताया- आरोपी शंकरलाल अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। एसपी ने बताया कि आगे भी अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अपराध करके अवैध तरीके से पैसे कमाकर संपत्ति बनाने और अतिक्रमण करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।