सलवार सूट में आरोपी की कराई परेड:इन्हीं कपड़ों में पकड़ा गया था, सरपंच पर किया था हमला
सलवार सूट में आरोपी की कराई परेड:इन्हीं कपड़ों में पकड़ा गया था, सरपंच पर किया था हमला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
सूरजगढ़ : काकोड़ा सरपंच संदीप डैला और उनके साथी देवीसिंह ओला पर हमला करने के आरोपी को पुलिस ने लड़कियों के कपड़ों में परेड करवाई। आरोपी को इन्हीं कपड़ों में गिरफ्तार किया गया था।
सूरजगढ़ एसएचओ धर्मेन्द्र मीणा ने बताया-तोलासेही निवासी आरोपी रोहित उर्फ मोनू वारदात के बाद अपनी पहचान छिपाने के लिए महिला के वेश में रह कर फरारी काट रहा था। मुखबिर की सूचना के बाद उसे तोलासेही के जोहड़ से पकड़ा गया। गिरफ्तारी के वक्त भी आरोपी सलवार सूट पहने हुए था और दुपट्टा भी लगा रखा था। पुलिस ने बाजार में आरोपी की परेड भी उन्हीं कपड़ों में करवाई, जो उसने गिरफ्तारी की वक्त पहने हुए थे। परेड के दौरान मंडी क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
बता दें कि झुंझुनूं के सूरजगढ़ कस्बे में 15 जुलाई को कैम्पर और बोलेरो गाड़ीयों से आए बदमाशों ने बरासिया कॉलेज के पास सरपंच संदीप डैला की गाड़ी को घेर कर उन पर लाठियों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। गाड़ी में संदीप डैला के साथ उनके दोस्त देवीसिंह ओला भी थे। गाड़ी में सवार सरपंच संदीप डैला और देवी सिंह ओला को चोटें आई भी आईं थी, हालांकि इस हमले में वे बाल-बाल बच गए। पुलिस ने इस मामले में इससे पहले पकड़े गए आरोपियों का भी बाजार में जुलूस निकाला था। सरपंच पर हुए इस हमले के वीडियो भी सामने आया था।

अब तक 8 गिरफ्तारी हो चुकी
थानाधिकारी धर्मेन्द्र मीणा ने बताया कि काकोड़ा सरपंच और उनके साथी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है तथा अन्य आरोपी भी जल्दी ही पकड़े जाएंगे।