हरियाणा में टीचर की हत्या पर नारी में प्रदर्शन:ग्रामीणों ने हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की
हरियाणा में टीचर की हत्या पर नारी में प्रदर्शन:ग्रामीणों ने हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : हरियाणा के भिवानी के गांव सिंघानी की शिक्षिका मनीषा की हत्या के विरोध में राजस्थान के चिड़ावा क्षेत्र के नारी गांव में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। नारी ग्राम पंचायत के साथ जोधा का बास, ब्रजलालपुरा और डेडाराम की ढाणी के निवासियों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की। हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान के पड़ोसी जिलों में भी इस हत्याकांड को लेकर आक्रोश है। प्रदर्शन के दौरान हरियाणा सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।

विरोध मार्च में ब्रजलालपुरा से सुनील लमोरिया, सज्जन लामोरिया, राजपाल लमोरिया समेत कई युवा शामिल हुए। नारी गांव से पूर्व सरपंच जगदीश गुरावा, राधाकृष्णन, उदय सिंह निर्बाण और भवानी सिंह निर्बाण राजपूत ने भी प्रदर्शन में भाग लिया। डेडाराम की ढाणी और जोधा का बास के निवासियों ने भी विरोध मार्च में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रदर्शनकारियों ने मनीषा के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने हरियाणा प्रशासन से अपराधियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की है।