सड़क हादसे में हलवाई की मौत:तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, ड्राइवर मौके से हुआ फरार
सड़क हादसे में हलवाई की मौत:तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, ड्राइवर मौके से हुआ फरार

चूरू : चूरू में सरदारशहर रोड पर एक सड़क हादसे में एक हलवाई की मौत हो गई। मृतक की पहचान सरदारशहर के वार्ड 23 निवासी महिपाल मीणा (27) के रूप में हुई है। घटना 15 अगस्त की रात की है। महिपाल अपने जीजा गणेशमल मीणा के साथ चूरू से सरदारशहर लौट रहा था। रात करीब 9 बजे दोनों ने खाना खाया और बाइक से निकल पड़े। सेठानी के जोहड़े के पास गणेशमल पेशाब करने के लिए उतरा। महिपाल बाइक पर बैठा हुआ था।
इसी दौरान खारिया गांव की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे डीबी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मृतक के जीजा गणेशमल की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार देर शाम पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।