फतेहपुर में लूट का खुलासा:चार आरोपी गिरफ्तार, 5.10 लाख रुपए और कार बरामद
फतेहपुर में लूट का खुलासा:चार आरोपी गिरफ्तार, 5.10 लाख रुपए और कार बरामद

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
फतेहपुर : फतेहपुर के सदर थाना पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 5.10 लाख रुपए और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है। थाना अधिकारी रामनिवास के अनुसार, 11 अगस्त को नवलगढ़ निवासी अरबाज ने शिकायत दर्ज कराई थी। अरबाज मोटरसाइकिल से नवलगढ़ से फतेहपुर के सालासर हाईवे पर जा रहा था। इसी दौरान स्विफ्ट कार से उतरे चार लोगों ने उसका बैग छीन लिया। बैग में 7 लाख 16 हजार रुपए थे।
पुलिस ने 100 किलोमीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। रविवार को पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बल्हारा निवासी इस्माइल अली (41), बल्हारा निवासी शाहरुख खान (30), चूड़ी मियांन निवासी नंदलाल (32) और पाबाना निवासी सत्यवीर शामिल है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।