जयसिंहपुरा खोर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर 79 प्रतिभाओं का स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान
सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए अन्य 75 सम्मानियों का सर्टिफिकेट एवं दुप्पटा पहनाकर मंच पर किया सम्मान, खोर नागरिक विकास समिति के तत्वाधान में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

जयपुर : 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2025 के रास्ट्रीय पर्व पर जयसिंहपुरा खोर की सामाजिक एवं जनहितार्थ कार्यों में सबसे अग्रणी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त खोर नागरिक विकास समिति के तत्वाधान में जयसिंहपुरा खोर चांदोलिया मैरिज गार्डन के सामने न्यूज़ कार्यालय पर झंडारोहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीय गौरव की भावना के साथ झंडारोहण वह राष्ट्रगान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के आरंभ में समिति अध्यक्ष श्याम अवस्थी (वरिष्ठ पत्रकार) ने अतिथियों को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया। इसबार स्वतंत्रता दिवस पर हेरिटेज निगम वार्ड 13 और 14 में सेवा कार्यों में योगदान देने वाले 79 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर एवं अन्य को प्रशस्ति पत्र एवं तिरंगे दुपट्टे के साथ मंच पर सम्मानित किया गया।
सेवा कार्यों के लिए 79 प्रतिभाओं का सम्मान
सामाजिक उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा कार्यों में योगदान देने के लिए 79 वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर समिति अध्यक्ष श्याम अवस्थी (वरिष्ठ पत्रकार) एवं अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उत्कृष्ट एवं सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मान की इसी कड़ी में जयसिंहपूरा खोर क्षेत्र में सामाजिक स्तर पर कार्य करने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समिति प्रशाशन द्वारा सम्मानित होने वालों की कड़ी में संत सानिध्य कार्यक्रम अतिथि धर्माचार्य विश्व हिंदू परिषद मनीषदास त्यागी महाराज, सचिन, पंकज शर्मा जिलाध्यक्ष सयुक्त भारतीय धर्म संसद जयपुर, देव नाकपाल (जेड एम हवामहल आमेर जोन इंचार्ज नगर निगम) पार्षद वार्ड 13 सुरेश सैनी, पत्रकार श्रीकांत खांडल, पत्रकार सब्बीर नागोरी, पत्रकार सरिता सोनी, यस अवस्थी, प्रथम अवस्थी. अभिषेक शर्मा एवं डांस स्टूडियों टीम, पूजा अवस्थी, एडवोकेट सुरेश पारीक. रवि पांचाल, शशिकांत शर्मा (निदेशक संस्कार स्कूल) करण सिंह चंद्रावत, काचरा पटेल, अशोक सोनी, नानगराम पटवारी, सोमदत्त पांचाल, डॉ गिर्राज कुमावत, रवि पांचाल, रामप्रसाद सिंगोदिया (विश्व हिंदू परिषद) सुभाष, मदन, मनोज एडवोकेट, चंद्रप्रकाश (एस.एम.एस), सुनील शर्मा नगर निगम, राकेश शर्मा, ओमप्रकाश सैनी, सुरेन्द्र कुमार (आर.पी.पी.एस सदस्य) किशन चौधरी (आर.पी.पी.एस सदस्य) राकेश शर्मा (विश्व हिंदू परिषद), विनोद टेलर (सुपर बाजार) राधेश्याम सैन, मोहमद मुकर्रम रिटायर्ड पीटीआई, शुभम् सैनी, भागीरथ सोनी, यतीन्द्र, मोहित सैन, संजय शर्मा (विप्र सेना), पंकज शर्मा, सोनू सैनी, मोहित योगी, विशाल योगी, निखिल लेखवानी, नितेश वर्मा को सम्मानित किया।
वार्ड 13 एवं वार्ड 14 में उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए इनको मिला सम्मान
उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए ओमप्रकाश शर्मा नाई की थड़ी, सांवरा माली वार्ड 14, विकास आसोपा वार्ड 14, गोपाल सैनी वार्ड 14, अनिल झालानी वार्ड 13, भगवान दास वार्ड 14, गुड्डू सलमानी वार्ड 13, सुरेश श्रीवास्तव, राजू मुर्जानी वार्ड 14, अतुल सोनी वार्ड 14, दयाल दास गोविंद गंगवाल वार्ड 13, दिनेश खंडेलवाल, वार्ड 13, के सी सोनी वार्ड 13, कौशल शर्मा वार्ड 14, रमजान वार्ड 13, राकेश सोनी वार्ड 14, विक्की सोनी वार्ड 14 इन सभी को जरूरत के समय पुलिस प्रशाशन का सहयोग करने पर समिति प्रशाशन द्वारा सम्मानित किया गया।
जयसिंहपुरा खोर पुलिस थाने स्टॉफ का हुआ सम्मान
जयसिंहपुरा खोर थाने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने एवं सराहनीय पुलिस सेवा कार्यों के लिए थानाधिकारी मुकेश कुमार की टीम में थाना सदस्य हरबंश (सब-इंस्पेक्टर) रतन लाल (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) विक्रम सिंह कानि. दिनेश कानि. सुभाष चेतक, रामसिंह कांनि, रामगोपाल हैड कानि, विजेन्द्र सिंह हैड कानि. एवं किरण खींची हैड कानि. को स्मृति चिन्ह देकर समिति प्रशाशन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पुलिस ने लोगों को आपसी सहयोग की बात करते हुए लोगों को अपराध एवं नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
बच्चों की देशभक्ति परफॉर्मेंस से खुश होकर नगद इनाम राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। कार्यक्रम में धर्माचार्य एवं संत मनीष दास महाराज ने बच्चों की देशभक्ति परफॉर्मेंस से देखकर उनसे खुश होकर उन्हें नगद ईनाम के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और युवाओं को शिक्षा के साथ साथ समाज एवं राष्ट्र के कार्यों में हमेशा आगे रहने के लिए प्रेरित किया।
शिक्षा क्षेत्र में सर्वाधिक अंक लाने पर इनका किया सम्मान
जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में राजस्थान बोर्ड में खुशबू कांवरिया को दसवीं कक्षा में 96 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर एवं पयसवनी चंद्रावत को कक्षा 12 में 90 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर समिति प्रशाशन द्वारा सम्मानित किया।
संस्था अध्यक्ष ने जताया आभार
15 अगस्त 2025 के खास मौके पर संस्था अध्यक्ष श्याम अवस्थी (पत्रकार) ने देश को आजाद करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद किया। इस अवसर अवस्थी ने कहा हम पिछले 7 वर्षों से लगातार गणतंत दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस सम्मान समारोह बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाते आ रहे है,इस तरह देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमो से मनोबल बढ़ता है।
स्वतंत्रता दिवस पर संस्था कार्यालय परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया। इस अवसर पर खोर नागरिक विकास समिति (रजि.) के अध्यक्ष श्याम अवस्थी (वरिष्ठ पत्रकार) ने अपने संबोधन में कहा कि खोर नागरिक विकास समिति रजिस्टर्ड संस्था है यह सरकार के नियमों के अधीन संचालित है जो कि सामाजिक एवं जनहितार्थ कार्यों के लिए समर्पित है। संस्था द्वारा स्थानीय लोगों की वाजिब समस्याओं को समिति स्तर पर या सरकार और प्रशाशन के माध्यम से निस्वार्थ भावना के साथ जनसमस्याओं के निस्तारण में सहयोग करती है। हवामहल विधानसभा क्षेत्र के जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में सामाजिक एवं उत्कृष्ट सेवा कार्यों में योगदान देने वाले चयनित प्रतिभाओं का संस्था की और से कार्यक्रम में पधारें अतिथि एवं संस्था अध्यक्ष श्याम अवस्थी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारें अतिथिगण सभी आगुंतको का अध्यक्ष श्याम अवस्थी द्वारा आभार एवं धन्यवाद प्रगट किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों को मिठाई वितरित की गई। हल्की धूप ओर उमस भरे माहौल में 500 सो से अधिक लोंगो की कार्यक्रम में उपस्थिती देखने को मिली। समिति प्रशाशन की और से बारिश के मौशम को ध्यान में रखते हुए अतिथियों एवं आगुंतको के बैठने के लिए वॉटर प्रूफ टैंट लगवाकर बैठने की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता दिवस कार्यकम में पधारें सभी अतिथियों एवं आगुंतकों का समिति अध्यक्ष पत्रकार श्याम अवस्थी ने आभार एवं धन्यवाद जताया।