स्वतंत्रता दिवस पर दावते इस्लामी ने लगाया ब्लड डोनेशन कैम्प
स्वतंत्रता दिवस पर दावते इस्लामी ने लगाया ब्लड डोनेशन कैम्प

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
सादुलपुर : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दावते इस्लामी के वेलफेयर डिपार्टमेंट गरीब नवाज रिलिफ फाउंडेशन ने 79 स्वतंत्रता दिवस पर सोनी ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया जिसमे बढ़ चढ़ कर नोजवाने ने ब्लड़ डोनेट किया,संस्था के शैख असलम अत्तारी ने बताया कि हमारा मकसद हैं कि कोई खुन कि कमी से ना मरे,जरुरत मंद को आसानी से घुल मिल जाए। इसी उदेश्य से आज यह ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया है। इस मौके हाजी निसार चौहान एम डी, नसीम कुरैशी मुस्तका प्रधान, डाक्टर रामावतार सोनी, आमीन बैग, मास्टर सदिक खींची, यासीन खान पी टी आई, मुमताज खान, अलताफ चौहान, मदनी मरकज के इमाम वसीम रजा, डॉ अय्युब डॉ अकबर बैग, नौशाद, जब्बार, इसपाक आदि ने ब्लड डोनेट करने वालो को सर्टिफिकेट देकर आभार व्यक्त किया।