झुंझुनूं के मदरसा मुफीदुल इस्लाम में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मदरसा मुफीदुल इस्लाम में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। मदरसा प्रबंध समिति के सचिव मकबूल हुसैन, अब्दुर्रहीम व समिति के सदस्यों ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात छात्र-छात्राओं के राष्ट्रगान व देशभक्ति गीतों से मदरसा का प्रांगण गूंज उठा। कार्यक्रम में प्रतिभागियों व छात्र-छात्राओं ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान… रंग दे बसंती चोला… है प्रीत यहां की रीत सदा…ऐ मेरे वतन के लोगों… सहित कई देश भक्ति गीतों, कविताएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मदरसा प्रांगण में उपस्थित जनों का मन मोह लिया। देश भक्ति के इस पावन पर्व के अवसर पर मुख्य अतिथि एम हुसैन ने कहा कि यह उत्सव हमें स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और शौर्य की याद दिलाता। शिक्षा अनुदेशक अकीला बानों व अ. हमीद खान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता जैसे मूल्यों का उत्सव है, जो भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाए हुए हैं।
इस अवसर पर अब्दुल हमीद खान, वसिम कुरैशी,फारुक सौलंकी, अकीला बानो, रुख्सार बानों, समीरा बानों, गुलाम हुसैन छींपा, जाफर हुसैन व अब्दुर्रहीम सहित मदरसा प्रबंध समिति के सदस्य समेत छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल हमीद खान ने किया।