ग्रामीणों ने लगाया अवैध खनन का आरोप, प्रदर्शन किया:श्रीमाधोपुर के मऊ में अवैध खनन और ब्लास्टिंग से बालाजी मंदिर को खतरा
ग्रामीणों ने लगाया अवैध खनन का आरोप, प्रदर्शन किया:श्रीमाधोपुर के मऊ में अवैध खनन और ब्लास्टिंग से बालाजी मंदिर को खतरा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर की ग्राम पंचायत मऊ में स्थित प्राचीन बालाजी महाराज मंदिर अवैध खनन और ब्लास्टिंग की चपेट में आ गया है। पहाड़ी में की जा रही तेज ब्लास्टिंग से मंदिर की दीवारों में दरारें उभर आई हैं। आसपास के मकानों की छतों में भी दरारें दिखने लगी हैं। शनिवार को मऊ और आसपास के ग्रामीणों ने एकजुट होकर इसका विरोध किया। उन्होंने प्रशासन से अवैध खनन और ब्लास्टिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।
मौके पर पहुंचे भाजपा नेता श्याम चौधरी ने ग्रामीणों का समर्थन करते हुए कहा कि यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि मंदिर को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। ग्रामीणों का कहना है कि डूंगरी की चट्टानों को अवैध तरीके से तोड़ा जा रहा है। इससे न केवल मंदिर को नुकसान हो रहा है, बल्कि पर्यावरण और जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से डूंगरी क्षेत्र में खनन और ब्लास्टिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। साथ ही मंदिर की संरचना की जांच कराकर सुरक्षा के उचित इंतजाम करने की मांग की है।