[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ठीठावता के सरकारी स्कूल को मिला नया मुख्य द्वार:पूर्व सरपंच ने 6 लाख रुपए खर्च कर बनवाया, वॉलीबॉल-कबड्डी ग्राउंड भी तैयार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

ठीठावता के सरकारी स्कूल को मिला नया मुख्य द्वार:पूर्व सरपंच ने 6 लाख रुपए खर्च कर बनवाया, वॉलीबॉल-कबड्डी ग्राउंड भी तैयार

ठीठावता के सरकारी स्कूल को मिला नया मुख्य द्वार:पूर्व सरपंच ने 6 लाख रुपए खर्च कर बनवाया, वॉलीबॉल-कबड्डी ग्राउंड भी तैयार

फतेहपुर : फतेहपुर में ग्राम ठीठावता के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल को नया मुख्य द्वार मिल गया है। पूर्व सरपंच जगूराम कुल्हरी ने 6 लाख रुपए की लागत से इस द्वार का निर्माण करवाया है। शनिवार को पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भामू और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा ने फीता काटकर द्वार का अनावरण किया। स्कूल की छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। सभी अतिथियों का साफा, शॉल और माला पहनाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर स्कूल में वॉलीबॉल और कबड्डी के लिए नए खेल मैदान का भी उद्घाटन किया गया। भामाशाह बाबूलाल थोरी ने स्कूल परिसर में 200 पेड़ लगाने की घोषणा की। पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने कहा कि भामाशाह का यह योगदान बताता है कि क्षेत्र के लोग शिक्षा के लिए सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। विधायक राजेंद्र भामू ने कहा कि भामाशाह के इस पुण्य कार्य को गांव के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे। कार्यक्रम में महावीर कटारिया, रामनिवास सैनी, भागीरथ जाखड़, विनोद महला, सरोज कड़वासरा समेत कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles