सीकर में 4 ओवरलोड बजरी के डंपर पकड़े:रींगस और खाटू में होनी थी सप्लाई;गाटर-लगी हुई 2 कैंपर गाड़ी भी जब्त
सीकर में 4 ओवरलोड बजरी के डंपर पकड़े:रींगस और खाटू में होनी थी सप्लाई;गाटर-लगी हुई 2 कैंपर गाड़ी भी जब्त

सीकर : सीकर की रानोली पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने चार ओवरलोड बजरी से भरे डंपर पकड़े हैं। साथ ही एमवी एक्ट का उल्लंघन करने पर गाड़ियों को भी जब्त किया है।
थानाधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बजरी के चार ओवरलोड डंपर जब्त किए गए हैं। यह बजरी बीकानेर से इन डंपर में लोड की गई थी। जिसकी सप्लाई सीकर जिले के रींगस, खाटू और आसपास के इलाकों में होनी थी।
थानाधिकारी ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत भी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पलसाना कस्बे में गाटर लगी हुई दो कैंपर गाड़ी को जब्त किया है। इसके अतिरिक्त 8 वाहनों पर भी एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।