कोच राकेश सैनी को मिला ‘राष्ट्रीय गौरव सम्मान:खेल जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए वाईएस फाउंडेशन ने किया दिल्ली में सम्मानित
कोच राकेश सैनी को मिला 'राष्ट्रीय गौरव सम्मान:खेल जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए वाईएस फाउंडेशन ने किया दिल्ली में सम्मानित

झुंझुनू : झुंझुनू के बगड़ कस्बे के निवासी और स्पोर्ट्स ज़ोन एकेडमी के निदेशक राकेश सैनी को खेल जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान और एक कोच के रूप में कार्य के लिए प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय गौरव सम्मान’ से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें दिल्ली में वाईएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के एनएमडीसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस समारोह में राकेश सैनी को भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन (सेवानिवृत्त) रमेश चंद्र त्रिपाठी और सेना के कैप्टन (सेवानिवृत्त) कर्णपाल सिंह ने सम्मानित किया।राकेश सैनी न केवल एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। एक कोच के रूप में भी उन्होंने नए आयाम स्थापित किए हैं। इसी कड़ी में वाईएस फाउंडेशन ने देश भर से चुने गए 100 प्रेरणादायक व्यक्तित्वों में उनका नाम शामिल किया।