टोडी-गुढागौड़जी में तिरंगा रैली संग धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
टोडी-गुढागौड़जी में तिरंगा रैली संग धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मुकेश सिंह शेखावत
गुढागौड़जी : ग्राम टोडी में संस्थान निदेशक मीठू चौहान व असलम चौहान के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मीठू चौहान, पूर्व सरपंच ख्यालीराम दुड़िया, अनिलकुमार गिल और सुरेशकुमार पारीक ने संस्थान भवन पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद डीजे की देशभक्ति धुनों के साथ भव्य तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों युवा, विद्यार्थी, वरिष्ठ नागरिक और ग्रामीण शामिल हुए।
रैली का प्रस्थान ग्राम टोडी से होकर गुढागौड़जी पावर हाउस कॉलोनी, मुख्य बाजार और चंवरा रोड होते हुए विद्यालय परिसर में हुआ, जहां रैली का समापन किया गया। इस अवसर पर रामसिंह, नरोत्तम शर्मा, रामप्रताप जाट, मनोहर चौधरी, राजवीर वर्मा, प्रमोद वर्मा, पिंटूराम गुप्ता, इकबाल, रोशन, सदाम हुसैन, अनवर, रफीक, याकूब सहित अनेक लोग मौजूद रहे।